Posts

Showing posts from March, 2014

तीन जिलों के उम्मीदवारों की तकदीर भी लिखता था बिजनौर

Mon, 24 Mar 2014 11:16 PM (IST  jagran ki story प्रवीण वशिष्ठ, बिजनौर। लोकतन्त्र के महापर्व में आहुति देने जा रहे इस दौर के अधिकांश लोग इस तथ्य से अनजान हैं कि 1952 में हुए पहले लोकसभा चुनावों में बिजनौर जिले के मतदाताओं का एक हिस्सा वर्तमान उत्तराखंड राज्य और सहारनपुर जिले से जुड़कर वहां की दो सीटों के उम्मीदवारों की तकदीर भी लिखता था। इनमें से एक सीट पर जनपद निवासी स्वतन्त्रता सेनानी महावीर त्यागी चुने गए थे। वर्ष 2009 में नए परिसीमन के बाद बिजनौर लोकसभा क्षेत्र बिजनौर के साथ-साथ मुजफ्फरनगर और मेरठ जिलों तक फैल गया है। इतने अधिक क्षेत्र में फैले लोकसभा क्षेत्र में पहुंचना सांसद के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है, लेकिन पहले लोकसभा चुनाव में स्थिति और भी अधिक परेशानी भरी थी। बिजनौर जिले का अधिकांश हिस्सा बिजनौर (दक्षिण) नाम की सीट में शामिल था और इस सीट से नेमीशरण जैन ने गोविंद सहाय को हराकर विजय प्राप्त की थी। इसके अलावा जिला दो दूरस्थ सीटों में भी बंटा था। देहरादून-बिजनौर (उत्तर-पश्चिम) -सहारनपुर (पश्चिम)सीट में नजीबाबाद और गढ़वाल (पश्चिम)-टिहरी गढ़वाल-बिजन
Image
Image

पूर्व सांसद स्वर्गीय महिलाल पर दैनिक बिजनौर टाइम्स में प्रकाशित एक लेख

Image

अमर उजाला में नौ मार्च के अंक में प्रकाशित मेरा एक लेख

Image