जिले के लोगो का हुआ फोर लेन सड़क देखने का सपना पूरा
जिले के लोगो का हुआ फोर लेन सड़क देखने का सपना पूरा
कई हाइवे बन रहे फोर लेन, सड़कों की सूरत भी बदली
बिजनौर 10 दिसंबर
34 साल में जिले की कई सड़को की सूरत बदल गई। जिले के लोगों ने कभी फोर लेने सड़कों का सपना ही देखा था। कई सड़क फोर लेन बनी तो बाकी सड़कों को भी पंख लगे। छोटी से बड़ी सभी सड़क बदलती गई। जिले की सड़को को देखकर ऐसा नहीं लगता कि ये 30 साल पुराना जिला हैं।
जिले में पिछले सालो में सड़कों पर बहुत काम हुआ।कई सड़कों की सूरत पूरी तरह बदल गई ।
जिले में पिछले 34 सालो में सड़कों पर खूब काम हुए। जिले की तमाम छोटी सड़कों का आकार बढता गई। ये सड़के हाटमिक्स में तब्दील हुआ। जिले में फोरलेन की शुरूआत बिजनौर मुरादाबाद मार्ग से हुई । नजीबाबाद से काशीपुर तक फोर लेन का निर्माण चल रहा है। यह मार्ग बनकर तैयार हो गया है। इस पर खूब वाहन दौड़ रहे है। हरिद्वार से नजीबाबाद तक फोर लेन बनाने का भी काम चल रहा है। चीन को जोड़ने वाले दिल्ली पौडी हाइवे पर मेरठ से नजीबाबाद तक फोर लने बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इस फोर लेने के बनने से बिजनौर जिला दिल्ली , उत्तराखंड , पंजाब व हरियाणा से सीधा जुड़ जाएगा। इस फोर लेन के बनने से दिल्ली पौड़ी हाइवे पर जाम से निजात मिलेगी। कोई हादसा होने व किसी वाहन मे खराबी आने पर रात भर इस मार्ग पर जाम के हालात बने रहते है। कई राज्यों का जोड़ने वाला बालावाली गंगा पर पुल का निर्माण भी चल रहा। 2016 से बन रहे इस पुल को चालू होने में अभी डेढ़ साल लगेंगे। पुल के चालू होने पर हरिद्वार की दूरी भी 30 किलोमीटर घट जाएगी। जलीलपुर में गंगा के तट पर नारनौर का पुल भी बनकर तैयार हो गया है। 30 नवंबर को पुल पर यातायात शुरू कर दिया गया।
इस पैंतिस साल के दौरान बिजनौर के नूरपुर मार्ग से झालू, नजीबाबाद,नगीना मार्ग होकर बैराज को जोड़ने वाली रिंग रोड फोल लेन हो गई। नजीबाबाद को कई फ्लाई ओवर मिले। नजीबाबाद को बाई पास मिला।
यह पुल कई जिलों को हस्तिनापुर से जोड़ रहा हैं। मुरादाबाद , अमरोहा के अलावा उत्तराखंड के जिलो के लोगों को भी पुल से फायदा होगा। दिल्ली , मेरठ इस पुल से वे आसानी से आवाजाही कर सकेंगे। नैनीताल जाने वालों को भी पुल से खूब लाभ मिलेगा। जिले की बाकी जो सड़के है उनकी सूरत बदलने की तैयारी भी चल रही हैं। गंगा एक्सप्रेस वे को आने वाले दिनों में बिजनौर से निकालने की बात चल रही हैं।
शैलेंद्र
अमर उजाला स्थापना दिवस 12 दिसंबर 2002
Comments