लखनऊ और दिल्ली जाने को मिलीं एक्सप्रेस ट्रेनें
लखनऊ और दिल्ली जाने को मिलीं एक्सप्रेस ट्रेनें
करीब 90 किलोमीटर दूरी के मोअज्जमपुर-गजरौला रेलवे लाइन का हुआ विद्युतीकरण
फोटो-
बिजनौर, 11 दिसंबर
जनपद के लोगों को दिल्ली और लखनऊ जाने के लिए पिछले 34 वर्षों में बिजनौर के हिस्से में दो एक्सप्रेस ट्रेनें आई हैं। इससे जनपद के लोगों की प्रदेश की राजधानी लखनऊ और देश की राजधानी लखनऊ जाने में आसानी हुई है। जानकारों का कहना है कि वर्ष 1980 के आसपास बस सेवा शुरु हुईं। मुरादाबाद से बिजनौर आने वाली बसें वाया अमरोहा होकर आती थीं, लेकिन परिवहन व्यवस्था में काफी बदलाव आया है।
नगर के मोहल्ला साहित्य विहार निवासी शशिमोहन शर्मा ने बताया कि 34 वर्षों में जिले की परिवहन व्यवस्था में काफी बदलावा आया है। उन्होंने यहां से वर्ष 1995 में लखनऊ के लिए और 2004 में दिल्ली के लिए गढ़वाल एक्सप्रेस का तोहफा मिला। इससे पूर्व यहां पर केवल मसूरी एक्सप्रेस ही चलती थी। उन्होंने बताया कि दिल्ली और लखनऊ के लिए कम से कम दो-दो ट्रेनें और बढ़नी चाहिएं। इसके अलावा हावड़ा और मुंबई के लिए भी बिजनौर से सीधी ट्रेन की व्यवस्था होनी चाहिए।
आवास विकास कालोनी निवासी डा. सुभाष शर्मा बताते हैं कि जब से हॉट मिक्स सड़कें बननी शुरु हुईं हैं, तब से बिजनौर के लोगों का विभिन्न स्थानों के लिए आवागमन बढ़ा है। वर्तमान में करीब करीब सभी गांव और कस्बे जिला मुख्यालय से जुड़ गए हैं। इससे परिवहन में क्रांति का सूत्रपात हुआ है। जगह-जगह बाइपास मार्ग बनने से यात्रा में समय कम लगने के साथ ही यात्रा आरामदायक भी हो गई है। अब अच्छी और लग्जरी बसें भी बिजनौर में ही यात्रियों को उपलब्ध होने लगी हैं। करीब 45 से 50 साल पहले ही परिवहन व्यवस्था ठीक नहीं थी।
उन्होंने बताया कि परिवहन निगम के एमडी रहे कमल टावरी ने रोडवेज बस सेवा में काफी सुधार किया। उन्होंने बिजनौर आकर भी काफी सुधार किया। जहां तक ट्रेन का सवाल है तो सड़कों का निर्माण पिछले 20 वर्षों में अधिक हुआ है, जबकि ट्रेनों का कम विस्तार हुआ है।
ग्राम भागैन निवासी बुजुर्ग राजपाल सिंह का कहना है कि सन् 1970 में पढ़ाई के दौरान वे बैलगाड़ी से जाया करते थे। वर्ष 1980 में सुधार आया बसों में। अब तो काफी बेहतर है। वाया अमरोहा मुरादाबाद से बस आती थीं। सबसे पहले केवल मुरादाबाद से गजरौला के लिए इक्का-दुक्का बसें ही जाती थी। फिर नजीबाबाद से बिजनौर-गजरौला और मुरादाबाद ट्रेन शुरु हुईं।
अनुज कुमार शर्मा
अमर उजाला स्थापना दिवस 12 दिसंबर 2002
Comments