धामपुर की मस्जिद तैयब अली की फेसबुक वॉल से साभार








 जनपद बिजनौर की नगरपालिका #धामपुर मे यह जामा #मस्जिद सन 1710 मे #नवाब #नजीबुद्दोला ने बनवाई थी सैकडों वर्ष पुरानी यह जामा मस्जिद लखोरी ईंटों से बनी शाही कला कि नायाब तसवीर है। यह मस्जिद नवाब नजीब-उद-दौला की धरोहर है  


इस मस्जिद को सैकडों साल पहले मुगल बादशाह शाहजहां के वक्त बनावाया गया था 

धामपुर कस्‍बे में स्थित यह मस्जिद 150 शिल्‍पकारों द्वारा बनायी गयी थी।उस समय धामपुर परगना शेरकोट मे हुआ करता था सम्भल जाते समय नवाब नजीबुद्दोला का काफला यहा रुक कर इस मस्जिद मे नमाज अदा किया करता था ईस प्राचीन मस्जिद मे शिकार के दोरान अनेको बार मुगलो ने भी नमाज अदा की है। इस

मस्जिद की दीवारें चूने व लखोरी ईटो से बनी हैं।


शाहजहाँनाबाद के समय में सूबे सम्भल‌ दारुल खिलाफा बहुक्म नवाब नजीबुद्दोला खैर सज्जन खाँ व अजम दीन खाँ व रहीम खाँ वल्द आजाद खाँ दरसन यक हजारो सदरबस्त करदन्त का विशेष योगदान रहा था मुगल काल में प्रान्तों को सूबा कहा जाता था।सूबे का प्रमुख अधिकारी सूबेदार होता था। सूबे के अन्य अधिकारियों में दीवान वक्शी वाकिया-ए-नवीस, कोतवाल व  काजी होते थे।


कला का मतलब बड़े से होता है। इस मस्जिद को उस समय आसपास की मस्जिदों में सबसे बड़ी मस्जिद का दर्जा दिया गया था। इसमें तीन गुंबद बने हुए हैं। क्षेत्र के बुजुर्ग बताते हैं कि इसकी तामीर के वक्त यहां 60 वर्ग गज के कमरे में नमाज अदा की जाती थी।


उस वक्त सौ-सवा नमाजी रहते होंगे। मस्जिद परिसर में एक कुआं था। वजू के लिए इसी कुएं से पानी लिया जाता था। बाद मे कुआं सूख चुका  था और बच्चों के गिरने के डर से इसे बँद करा दिया गया है। मस्जिद परिसर में एक विशालकाय इमली का पेड़ भी हुआ करता था, जिसके नीचे लोग बेठ कर दीन ईमान की बातें किया करते थे।


उस समय इस मस्जिद कि छत पर खडे हो कर अजान दी जाती थी बाद मे नगाडा पीट कर अजान होने का सँकेत दे दिया जाता था सन 1942 के बाद लाउडस्पीकर से अजान दिया जाना प्रारंभ हुआ 


1980 के दशक मे धामपुर के लोगों ने पैसे जमा कर मस्जिद का सौंदर्यीकरण कराया। अब यह करीब पांच सौ वर्ग गज में है।जुमे के दिन यहां करीब पांच सौ अकीदतमंद नमाज अदा करते हैं।


~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

प्रस्तुति तैय्यब अली

Comments

Popular posts from this blog

बिजनौर है जाहरवीर की ननसाल

नौलखा बाग' खो रहा है अपना मूलस्वरूप..

हल्दौर रियासत