प्रवीण वशिष्ठ जी की फेसबुक वॉल से

आज बापू की जयंती है। उन्हें सादर नमन ! 
करीब एक दशक पहले बिजनौर में पोस्टिंग के दौरान यह खबर लिखी थी। इसे पहले पेज पर स्थान मिला था। शायद उत्तर भारत के किसी जिले से गांधीजी के परिवार का इस तरह का सबंध नहीं था। इस खबर पर काम करने से पूर्व तक मुझे और जिले के अन्य बहुत से लोगों को भी यही जानकारी थी कि यहां की निवासी स्वतंत्रता सेनानी अम्बा देवी जी का विवाह गांधीजी के परिवार में हुआ था। जिले के स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ी किताबों में भी कम से कम मैंने उन्हीं का नाम पढ़ा था। बाद में यह जानकर सुखद आश्चर्य हुआ कि उन्हीं के नगर की स्वतंत्रता सेनानी मनोज्ञा देवी जी उनकी देवरानी थीं। परिवार का एक दुर्लभ फोटो भी मुझे मिल गया था। विनोबा भावे जी भी इस परिवार के करीबी थे। 
इतिहास में रुचि होने के कारण इस खबर को लिखकर अत्यधिक संतुष्टि मिली। इसे पूर्व में भी दो-तीन बार शेयर कर चुका हूं। हर बार इसे शेयर करने का एक उद्देश्य यह भी होता है कि इन दोनों स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर उनके गृह जिले में कोई स्मारक आदि स्थापित करने को लेकर जिम्मेदार लोग ध्यान दें। वैसे जिम्मेदार लोग कितनी  जिम्मेदारी निभाते हैं इसका उदाहरण मुझे खबर प्रकाशन के अगले दिन ही मिल गया था। उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता को जानकारी देकर मैंने कहा था कि आप अपने स्तर से कुछ प्रयास करें। उन्होंने जवाब दिया कि " राहुल जी के परिवार से जुड़ा मामला होता तो मैं प्रयास करता। " 
खैर, कोई कुछ करे या न करे, मेरा मानना है कि हम पत्रकारों को तो अपना कर्म करते रहना चाहिए। 
जयंती पर एक बार फिर गांधीजी को सादर नमन !



 

Comments

Popular posts from this blog

बिजनौर है जाहरवीर की ननसाल

नौलखा बाग' खो रहा है अपना मूलस्वरूप..

पारसनाथ का किला