40 गोरो को दी थी मौत

 


हिंदुसतान हिंदी दैनिक 1 सर सैयद अपनी पुसतक में ऐसा कुछ नही कहते । 40 गोरों के मरने पर अंग्रेजों ने क्याकियायह कुछ नही बताया गया। जबकि 40 अंग्रेजों के मरने पर अंग्रेज पूरे क्षेत्र में आग लगवाकर कत्ले आम करा देते। सर सैयद अपनी पुस्तक में कहते है कि 1857 की क्राति  के समय जनपद में सिर्फ आठ अंग्रेज अधिकारी ही थे।   

Comments

Popular posts from this blog

बिजनौर है जाहरवीर की ननसाल

नौलखा बाग' खो रहा है अपना मूलस्वरूप..

पारसनाथ का किला